
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । रविवार को मुरादाबाद मार्ग स्थित वी.एस.एम. एकेडमी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तीन पालियो मे किया गया। जिसमे क्षेत्र के सभी विद्यालयो से छात्र/छात्राओ ने प्रतिभाग किया। प्रथम पाली में लगभग 1150 छात्र/छात्रायें, द्वितीय पाली मे लगभग 1020 छात्र/छात्राओ एवं तृतीय पाली में लगभग 950 छात्र/छात्राओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न रहे। प्रतियोगिता मे समस्त छात्र/छात्राओ ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सभी अभिभावकों ने प्रतियोगिता की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अशोक चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास एवं उत्साहवर्द्धन करना है। ऐसी प्रतियोगिताएं समय समय पर विद्यालय द्वारा आयोजित होती रहेंगी। प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता चौधरी, डायरेक्टर हिमांशु चौधरी एवं अतर सिंह, हरि ओम, रोविन त्यागी, पुष्पेन्द्र कुमार, संदीप राजपूत, मोहित तोमर, हरपाल सिंह, शकील अहमद, युधिष्ठिर, सोनी राजपूत, स्वाति चौहान, नरेन्द्र कौर, आरूषी भारद्वाज, किरन चौधरी, चेतना चौहान, किरन रानी, निर्देश देवी, सुधा भटनागर, फरहीन, अमरजीत कौर, पायल राठौर, अनुषा परवीन, निशात अंजुम, इकरा परवीन, चमन जोशी, तरूणा राजपूत, सीमा चौहान आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। विद्यालय केअध्यापकों ने व्यवस्था बनाने मे सहयोग किया।