रचिन ने खेली श्रीलंका के खिलाफ 42 रन की पारी, अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड

मुंबई । न्यूजीलैंड के ऑलराऊंडर रचिन रविंद्र ने श्रीलंका के खिलाफ 42 रन की पारी खेलने के साथ ही क्रिकेट विश्व कप के कई बड़े रिकॉर्ड पर अपना नाम लिख लिया। रचिन मौजूदा क्रिकेट विश्व कप के टॉप स्कोरर हैं, साथ ही डैब्यू विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस विश्व कप तीन शतक लगा चुके रचिन ने बीते दिनों ही सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। आगामी मैचों में उनकी नजर सचिन द्वारा एक विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक 673 रन (विश्व कप 2011) के रिकॉर्ड को तोड़ने पर बनी हुई है।

पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनने वाले बल्लेबाजों में 565 रन के साथ रचिन रवीन्द्र (2023) प्रथम स्थान पर हैं। 532 रन के साथ जॉनी बेयरस्टो (2019) दूसरे नंबर पर, 474 रन के साथ बाबर आजम (2019) तीसरे पायदान पर, 465 रन के साथ बेन स्टोक्स (2019) चौथे नंबर पर, 461 रन के साथ राहुल द्रविड़ (1999) पांचवे पायदान पर हैं।

25 वर्ष की आयु से पहले एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन: 565 रन रचिन रवीन्द्र (2023), 523 रन सचिन तेंदुलकर (1996), 474 रन बाबर आजम (2019), 372 रन एबी डिविलियर्स (2007) के हैं। मैच की बात करें तब न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर ढेर कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन, मिशेल सेंटनर और रचिन रवीन्द्र ने 2-2 विकेट लिए श्रीलंका के कुसल परेरा 28 गेंदों पर 51 रन बना पाए। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे के 45, रचिन रविंद्र के 42, डेरिल मिचेल के 43 और ग्लेन फिलिप्स के 17 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें