रायबरेली: गौवंशो पर भ्रामक रिपोर्ट शासन को प्रेषित, अनिश्चित कालीन धरने के आह्वान

डलमऊ। रायबरेली भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियोंने खण्ड विकास कार्यालय में सहायक खंड विकास अधिकार पंचायत को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से किसानों के समक्ष आवारा पशुओं से हो रही फसलों के नुकसान के सापेक्ष निराकरण हेतु आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में रखवाने हेतु निर्देशित किया एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में आवारा पशुओं के सम्बंध में शासन को गुमराह करते हुए झूठी आख्या जिसमे आवारा पशुओं से किसानों को कोई समस्या नही है जैसी मिथ्या आख्या भेजकर शासन को गुमराह किया जा रहा है कि आवारा पशुओं से किसानों को कोई समस्या नही है ऐसी आख्या से जहां शासन आश्वस्त हो जाता है वही किसानों को इसका दंश भोगना पड़ता है आवारा पशुओं की समस्या का निस्तारण न होने की दशा में 09 जनवरी 2023 को खंड विकास परिसर में अनिश्चित कालीन धरना आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर जिला सचिव मनोज यादव,जिला उपाध्यक्ष सुशील यादव,बच्चू लाल यादव,रामलखन यादव,गजराज यादव,राममूर्ति पासवान,अजमेर सिंह, विवेक पटेल उपस्थित रहे.इस प्रकरण पर सहायक खंड विकास अधिकारी कैलाश नाथ पटेल द्वारा दो बार फोन स्वीकार नही किया गया.