लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी, पिता की यादों का किया जिक्र

लद्दाख । राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। शनिवार को वे राइडर लुक में दिखे। वे लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। उन्होंने ये ट्रिप अपने पिता राजीव गांधी की 79वीं जन्मतिथि (20 अगस्त) के मौके पर की। उन्होंने रास्ते से कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। फेसबुक पर लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’ राहुल जब 27 जून को दिल्ली के करोल बाग में मैकेनिक्स से मिले थे, तो उन्होंने बताया था कि वे बाइक से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की यात्रा करना चाहते हैं। उनके पास KTM 90 बाइक है, लेकिन वो पड़ी है, क्योंकि सिक्योरिटी वाले चलाने नहीं देते। 9 जुलाई को राहुल ने इस बातचीत का वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया।

युवाओं के साथ राहुल गांधी ने किया संवाद

राहुल ने दौरे के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता ने लेह में फुटबॉल मैच भी देखा। राहुल शुक्रवार को कारगिल मेमोरियल भी गए थे। राहुल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश के सभी संस्थानों में अपने लोग भर रहा है। उन्होंने कहा कि RSS ही भाजपा की वैचारिक जनक है, वही सब कुछ चला रही है। देश को 1947 में आजादी मिली और ये आजादी बनी रहे ये सुनिश्चित करने के लिए संविधान है। संविधान लागू करने के लिए ऐसे संस्थानों को स्थापित करना चाहिए जो संविधान के विजन को सपोर्ट करते हों। भाजपा और RSS सभी संस्थानों में प्रमुख जगहों पर अपने लोगों को तैनात कर रहे हैं।

चुनाव से पहले राहुल का लद्दाख दौरा

राहुल गांधी 17 अगस्त को दो दिन के दौरे पर लद्दाख गए थे। वे सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए और दोपहर करीब 1 बजे यहां पहुंचे। लद्दाख में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया। 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया। लद्दाख और कारगिल के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं। कारगिल में अगले महीने हिल काउंसिल के चुनाव होने वाले हैं। राहुल का दौरा इस वजह से भी महत्वपूर्ण है। कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें