राजस्थान में मोदी पर गरजे राहुल, कहा-पीएम को सिर्फ खोखले वादे करना आता है…

 नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने अपने एक दिन के राजस्थान दौरे के दौरान पर राफेल सौदा, किसानों की खुदकुशी और रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने संसद में जब भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं तो वह डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान एक मिनट भी इस पर नहीं बोलते. राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कहा कि यूपीए सरकार ने 126 हवाई जहाज के लिए फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट से करार किया था. यह सौदा 540 करोड़ एक हवाई जहाज के लिए था. एचएएल कंपनी को कांट्रैक्ट दिया गया था. यह सरकारी कंपनी है और 70 साल से हवाई जहाज बना रही है.

राहुल ने कहा कि आपकी मुख्यमंत्री खड़ी होती हैं तो बोलती हैं कि हमने लाखों युवाओं को नौकरी दी. सच्चाई राजस्थान के युवाओं को मालूम है. आपको पता है कि आप दिन भर पढ़ाई करते हो. आपको रोजगार नहीं मिल सकता क्योंकि आपका नाम अनिल अंबानी नहीं है. उनको लाखों करोड़ का कांट्रैक्ट मिलता है, लेकिन आपको नहीं मिलेगा.

किसानों की खुदकुशी का मुद्दा भी उठाया
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी किसानों की बात करते हैं, आपके मुख्यमंत्री किसानों की बात करते हैं, लेकिन पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. राजस्थान में किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं. आप मुझे बताओ राजस्थान के किसान से पूछ रहा हूं. पिछले 2 साल में हिन्दुस्तान की सरकार ने देश के 15 उद्योगपतियों का 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.

मैं खुद नरेंद्र मोदी जी के ऑफिस में गया, सिर्फ एक बार गया, क्योंकि मुझे कहना था कि हिन्दुस्तान का किसान कर्ज माफी चाहता है. मैंने उनसे कहा कि किसानों को कर्ज भी माफ कर दीजिए. लेकिन नरेंद्र मोदी जी हमेशा 56 इंच की छाती की बात करते हैं, मगर जैसे लोकसभा में राफेल के बारे में एक शब्द नहीं निकला, उस दिन भी मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें