राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, ट्विटर पर शेयर किया चार पन्ने का ओपन लेटर

राहुल ने छोड़ा कांग्रेस अध्यक्ष पद, लिखा भावुक पत्र, मोतीलाल वोरा बने अंतरिम अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे को लेकर चार पन्ने का एक पत्र ट्वीट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. राहुल गाँधी ने इस पत्र में राहुल गांधी ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी’. उन्होंने पत्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार का जिक्र करते हुए लिखा ‘अध्यक्ष के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसलिये अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं’. उन्होंने आगे लिखा, पार्टी को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं मौजूद रहूंगा.

राहुल गांधी ने आगे कहा की  “कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिनकी नीतियों और सिद्धातों से देश का विकास हुआ है। मैं देश और पार्टी से मिले प्यार के लिए आभारी हूं, जय हिन्द. इसी के साथ राहुल गांधी ने ट्विटर बायो से कांग्रेस अध्यक्ष हटाकर सिर्फ सांसद कर लिया है.

गौरतलब है कि राहुल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन कार्य समिति ने एक स्वर से इसे अस्वीकार कर दिया था. उसके बाद करीब 150 पार्टी पदाधिकारी उनके अध्यक्ष बने रहने के समर्थन में इस्तीफा दे चुके हैं और कार्यकर्ता उनसे पद पर बने रहने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन राहुल अपने इस्तीफे पर अडे हैं.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द होगी बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक को कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बुलाएंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी को कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संचालित कर सकते हैं.  इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनके इस्तीफे को स्वीकार या अस्वीकार करने पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में ही किसी नए अध्यक्ष को या फिर एक ग्रुम को अंतरिम तौर पर फैसला करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है. पार्ट के पास सामूहिक नेतृत्व का भी विकल्प है. वहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नए अध्यक्ष का फैसला एक सप्ताह में हो जाएगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें