दाना फैक्ट्री में छापा, एक करोड़ की विद्युत चोरी पकड़ी

मीटर के अंदर मिली रिमोट डिवाइस, चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पीवीवीएनएल के मीडिया प्रवक्ता एचके सिंह ने बताया, गोपनीय सूचना के आधार पर प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा रेड टीम गठित की गई। टीम ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न परिसरों में मारे गए छापे के दौरान लगभग एक करोड़ की विद्युत चोरी पकड़ी गई।

रेड टीम के अधिशासी अभियन्ता धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें प्रवर्तन दल से विक्रम सिंह तथा अवर अभियन्ता जेपी यादव द्वारा देर रात विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापे मारी की गई। जिसमें स्नेहा ट्रेडर्स के यहां मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एचपी की चोरी पाई गयी। रेड टीम द्वारा लुकमान पुत्र यूसुफ के परिसर के बाहर लगे मीटर की इनकमिंग केबल काटकर 60 एचपी की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद जांच टीम ने अली अहमद पुत्र अली शेर के परिसर पर रेड डाली, जिसमें 40 एचपी की चोरी पकड़ी गई, जिसमें मीटर के अन्दर कोई खपत दर्ज नहीं होना पाया गया। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता (मीटर) को बुलाकर मीटर उतारा गया और उसको सील कराया गया। उपभोक्ता की उपस्थिति में मीटर की जांच करायी गयी, जिसमें मीटर के अन्दर रिमोट डिवाइस लगाकर ऑन/ऑफ करने का सिस्टम लगा पाया गया। तीनों के विरूद्ध चोरी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

चोरी की पुष्टि होते स्टाफ को बुलाया
विद्युत चोरी की पुष्टी होते ही संबंधित खंड (वितरण) स्टाफ को मौके पर बुलाया गया। अवर अभियन्ता (वि.) राजेश, उपखण्ड अधिकारी मुजफ्फरनगर आईपी सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता एके वर्मा, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय मुजफ्फरनगर भी उपस्थित रहें।

24 लाख रुपये का शमन शुल्क हुआ
मीडिया प्रवक्ता ने बताया, तीनों चोरियों में 24 लाख रुपये का शमन शुल्क हुआ। एक करोड़ का राजस्व निर्धारण तीनों उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन