यूपी: 24 घंटों में बारिश के कहर ने ली और 14 लोगों की जान, 6 दिनों में 92 की मौत

 उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि सात अन्य लोग घायल हैं. इसके साथ ही राज्य में पिछले छह दिनों में बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 92 पहुंच चुकी है. साथ ही घायलों की संख्या भी 90 के पार पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण राज्यभर में 50 से ज्यादा मवेशी मारे जा चुके हैं. जब कि 600 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1024534730685984768

वहीं कानपुर के हुलागंज में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1024477427135741952

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द आर्थिक और मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से उन इलाकों का दौरा करने को भी कहा है जहां बारिश के कारण सबसे ज्यादा तबाही मची है.

Lucknow: Waterlogging near the Charbagh Railway Station, following heavy rains in Lucknow on Monday, July 30, 2018. (PTI Photo/Nand Kumar)  (PTI7_30_2018_000174B)

लखनऊ: चारबाग स्टेशन पर भारी जलभराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें