बरसात का पिछले दस साल का रिकार्ड टूटा

अलीगढ। जिले में इस बार बरसात ने पिछले दस साल का रिकार्ड तोड दिया है। माह जुलाई में ही बरसात 536 मिली मीटर से अधिक रिकार्ड की गई है। इस बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे है।

पिछले साल 2017 में जिला सूखा की चपेट में आ गया था। जिले में सिर्फ जुलाई में ही 55.66 मिली मीटर इकाई बरसात हुई थी। जुलाई 2016 में बरसात 290 मिलीमीटर इकाई दर्ज की गई। वर्ष 2015 में 31.8 मिली मीटर इकाई, वर्ष 2014 में 97.93 मिलीमीटर इकाई, वर्ष 2013 में 133 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। यह आंकडे कृषि विभाग से प्राप्त हुए हैं। विभाग के दस वर्ष के रिकार्ड में पिछले दस साल में सबसे अधिक बरसात हुई है।

हरी फसल किसानों के खिले चेहरे

जिले में सबसे अधिक बुवाई धान फसल की होती है। कृषि विभाग के आंकडों के अनुसार जायद फसल में इस बार जिले में 87 हजार हेक्टयर खेत में धान की बुवाई हुई है। 80 हजार हेक्टेयर में बाजरा की बुवाई हुई है। इस बार जिले में सबसे अधिक इन दोनों फसलों की बम्पर पैदावार होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें