“सदर बाजार पहुंचे राज बब्बर का लोगों ने किया भव्य स्वागत”
भास्कर समाचार सेवा
गुरुग्राम । गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद राज बब्बर ने व्यापारियों को भरोसा दिया है कि कांग्रेस सरकार बनते ही व्यापार जगत की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उन्होंने अफसोस जताया कि मौजूदा भाजपा सरकार पिछले दस वर्षों से व्यापारियों का शोषण कर रही है। सरकार का खजाना भरने वाले इस वर्ग को सुविधा देना तो दूर उन्हें कदम-कदम पर समस्याओं से दोचार होना पड़ रहा है।
सदर बाजार में उमड़े व्यापारियों के हुजुम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि वे जिस वर्ग के लोगों से मिले, हर वर्ग सरकार की कार्यशैली से परेशान पाया। सरकार के राजस्व में सबसे जयादा योगदान देने वाले गुरुग्राम में समस्याएं इतना विकराल रूप ले चुकी हैं कि इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। आज व्यापारी वर्ग हो या उद्योगपति कोई भी चैन की सांस नहीं ले पा रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि अनाधिकृत कालोनियों में ही नहीं पाॅश कालोनियों तक में लोग बिजली, पानी और सफाई की समस्या से जूझ रहे हैं। प्राइवेट एजेंसी और सरकार के भ्रष्ट सांठगांठ का खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है। पुराने शहर के लोगों को मेट्रो से जोड़ने का झांसा दिया जा रहा है ताकि लोग अपनी समस्याओं को न उठाएं। मेट्रो योजना विस्तार के केवल कागज़ों में ही रहा है इसका बजट बिना एक भी ईंट लगाए तीन गुणा बढ़ चुका है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार जहां तक मेट्रो का विस्तार छोड़ गई थी भाजपा की सरकार ने उसका एक पिलर भी पिछले 10 सालों में नहीं बढ़ाया है।
श्री बब्बर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर ही हर वर्ग की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा। राजस्व का खजाना भरने वाले व्यापारी वर्ग को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
“वकीलों से भी रुबरु हुए राज बब्बर”
बुधवार को ही राज बब्बर अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए अदालत परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित वकीलों की एक बड़ी सभा में बोलते हुए कहा कि उन्हें खेद है कि भाजपा सरकार वकीलों जैसे बुद्धिजीवी वर्ग की भी लगातार अनदेखी करती आ रही है। वकीलों की सभी समस्याओं को कांग्रेस सरकार बनते ही दूर किया जाएगा। इस अभियान में राज बब्बर के साथ कांग्रेस और उसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ दिखाई दिए।