
शहजाद अंसारी
बिजनौर। विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम पर जानलेवा हमला करना नगीना के सपा विधायक मनोज पारस के करीबी एहतशाम उर्फ राजा को उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एहतशाम उर्फ राजा और उसके दो भाईयों को जेल भेज दिया। विधायक मनोज पारस ने आरोपियों को छुडाने के लिए काफी जोर लगाया लेकिन वह कामयाब नही हो सके सिर्फ बेबस नजर आए जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
नगीना एसडीओ विद्युत अंकित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होने अपनी टीम के साथ मोहल्ला कलालान निवासी एहतशाम अली उर्फ राजा पुत्र अफसार अली के विद्युत बकाया के चलते शनिवार की दोपहर 12ः30 बजे उनके घर जाकर विद्युत कनेक्शन काटने का जब प्रयास किया तो गुंडई दिखाते हुए एहतेशाम अली उर्फ राजा व उसके सगे भाई द्वारा उनको व जेई डीके मौर्य के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट तथा गन्दी गन्दी गालियां देते हुए एसडीओ विद्युत को खींचकर घर के अंदर ले जाने लगे तथा तमंचा मंगाकर जान से मारने की धमकी दी तथा जान से मारने की नीयत से एसडीओ का गला दबा दिया।
मौके पर मौजूद विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ व जेई को हमलावरो से बचाया। एसडीओ अंकित कुमार ने नगीना के सपा विधायक मनोज पारस पर भी आपराधिक प्रवृत्ति के एहतशाम उर्फ राजा का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। एसडीओ अंकित कुमार की तहरीर पर नगीना पुलिस ने शानिवार की देर शाम एहतशाम अली उर्फ राजा व उसके भाई नामालूम के विरुद्ध धारा 307, 323, 332, 353, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजिकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने दैनिक भास्कर संववादाता शहजाद अंसारी को बताया कि मुख्बिर की सूचना पर एहतशाम उर्फ राजा व उसके भाई आदिल को रात्रि लगभग 2ः45 पर उस समय बढापुर रोड सरदार के खोखे के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह दोनो कही भागने की फिराक में थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने एहतशाम उर्फ राजा के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। जबकि उसके तीसरे आरेपी भाई सलीम को सुबह तडके उसके घर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में लालसराय चैकी इंचार्ज योगेश कुमार, दरोगा सुभाष धनकड, सिपाही रवि, सोनू व खुसीराम शामिल है। मजेदार बात यह है कि आरोपी एहतशाम राजा विधायक मनोज पारस का सबसे वफादार माना जाता था इस लिए विधायक मनोज पारस ने आरोपियों को छुडाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन वह कामयाब नही हो सके सिर्फ बेबस नजर आए जिसकी पूरे क्षेत्र ही नही जनपदभर में चर्चा हो रही है। उधर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो अपराध करेगा तो उसे जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।