Rajasthan Corona Update : प्रदेश में कोरोना संक्रमण से राहत, लगातार दूसरे दिन कम हुए नए मरीज

Jaipur प्रदेश (Rajasthan Corona Update) में कोरोना संक्रमण से राहत लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को बड़ी राहत यों भी रही कि सिर्फ 8 जिलों से नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 25 जिलों में इन नए मामलों की संख्या शून्य दर्ज की गई है। इनमें भी सर्वाधिक 10 मरीज जयपुर में मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में यह संख्या और भी कम रही। वहीं मौतों से भी राहत है, कोरोना से इस दिन कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या अब 613 ही रह गई हैं।

यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर में 10, अलवर में 6, सीकर में 5, श्रीगंगानगर 2, नागौर 2, उदयपुर, बारां, बीकानेर में एक-एक नया मरीज मिला है।

इन जिलों में शून्य रही संख्या
अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही और टोंक में कोई नया मरीज नहीं मिला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन