अवैध संबंध के शक में की गई राजकुमार की हत्या, एक महिला सहित 6 हत्यारोपी गिरफ़्तार

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए राजकुमार हत्याकांड का पर्दाफ़ाश कर एक महिला सहित 6 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे, मृतक का पर्स, छतिग्रस्त मोबाइल फोन, नकदी व एक बाइक बरामद की है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुशील पुत्र श्रीपाल निवासी गांव चचोई ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे मृतक राजकुमार पर शक था कि उसके सम्बन्ध उसकी पत्नी से हैं, क्योंकि वह उसे छोड़कर हापुड़ शहर में अलग रहने लगी थी। इसी वजह से उसने अपने साथी राजू उर्फ़ राजीव पुत्र किरणपाल, आकाश पुत्र पप्पू उर्फ़ गजेन्द्र सिंह, भाई भूरा उर्फ़ राजकुमार पुत्र श्रीपाल निवासीगण गांव चचोई के साथ मिलकर राजकुमार को जान से मारने की योजना बनाई। वहीं गांव निवासी हेमलता पत्नी भानुप्रताप पर मृतक राजकुमार के 3.80 लाख रुपये उधार थे तो उसे व उसके बेटे विवेक को भी उन्होंने अपने साथ में मिला लिया था। 14 जून को हेमलता के माध्यम से मृतक राजकुमार को पैसे देने के बहाने से गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी स्तिथ जंगल में आम के बाग में बुलाकर उसे डंडों से मोत के घाट उतार दिया और उसके शव को यहां पर ही फेंक दिया था और उसके सामान को छिपा दिया। एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 2 डण्डे, एक आम का गोदडा, मृतक के मोबाइल की बैट्री, क्षतिग्रस्त स्क्रिन गार्ड, मृतक का पर्स जिसमें मृतक का पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेस, मृतक के 21,250 रुपये की नगदी व मृतक की स्पलेंडर प्लस बाइक नम्बर यूपी 13 BY 4751 बरामद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक