गुरुग्राम अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली एवं राजपूत महासभा गुरुग्राम और गुरुग्राम राजपूत एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजपूत(क्षत्रिय) युवक युवती परिचय सम्मेलन सफल रहा। सम्मेलन में राजपूत युवक युवतियों के अलावा राजपूत परिवारों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें 500 युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन किए गए। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि 10मार्च को राजपूत वाटिका पुराना दिल्ली रोड गुरुग्राम में आयोजित नौवें राजपूत युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहा ,जिसमें 500 विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के पंजीकरण किए गए।
सैकड़ों की तादात में राजपूत परिवारों ने सम्मेलन में भाग लिया। यह आयोजन राजपूत महासभा गुड़गांव तथा गुरुग्राम राजपूत एशोसिएशन के सहयोग से किया गया।
इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाने बालों में राजपूत महासभा गुरुग्राम के संरक्षक जतन वीर सिंह राघव, अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान,व.उपाध्यक्ष रतन सिंह राघव, दलीप सिंह राघव, अशोक चौहान, राजेश चौहान, कुशल राघव ,अनिल चौहान ,अरुण चौहान तथा गोकुल सिंह चौहान के अलावा गुड़गाव राजपूत एशोसिएशन के अध्यक्ष एमएस शांक्ला, उपाध्यक्ष आरके सिंह ,महासचिव रतन सिंह जैस तथा कोषाध्यक्ष वीवी सिंह ने भाग लिया ।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के अध्यक्ष के पी सिंह ,महासचिव वीपी सिंह एवं विनोद कुमार सिसोदिया, कोषाध्यक्ष निशा तंवर एवं ब्रिज बिहारी सिंह, बिहार के प्रभारी राम सकल सिंह चौहान, राजस्थान के प्रभारी श्योजी सिंह राजावत, अजय तोमर, निशा छोकर, नीलम सिंह, रिम्मी सिंह, सीमा भदोरिया, शालिनी अमित, तथा सुप्रिया,संस्थान के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल देवड़ा , दक्षिण भारत के प्रभारी जगनमोहन नाइकर ,कानपुर से रमेश सिंह चौहान, वेद प्रकाश छोंकर , नेपाल सिंह तथा लोकेश सिंह चौहान आदि ने भाग लिया।