
नजीबाबाद।नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, नजीबाबाद (बिजनौर) के नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में एम.एस-सी.(गृह विज्ञान) अंतिम वर्ष में आहार एवम पोषण में राखी एवम मानव विकास में प्रियंका ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर कॉलेज टॉप किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. नीलावती, विभागाध्यक्ष दीपा सिंह व डॉ. नवनीत राजपूत आदि ने संयुक्त रूप से समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष दीपा सिंह ने बताया कि इस बार भी एम.एस-सी. गृह विज्ञान का वार्षिक परीक्षा परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप ही रहा, सभी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं । टॉपर छात्राओं के परीक्षा परिणाम से निःसंदेह अन्य छात्राएं प्रेरणा लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में विभाग की प्राध्यापिका शगुन मलिक, ज्योति, सुरभि भारद्वाज, शिखा राठी व स्वाति कौशिक आदि की भी महती भूमिका रही । इस उपलब्धि में वे सब भी बधाई की पात्र हैं ।