रक्षाबंधन नजदीक हैः अपनी बहन को ‘वित्तीय सुरक्षा’ का अमूल्य उपहार दे

लेखक रुचिका भगत, ऐम डी नीरज भगत एंड कंपनी

नई दिल्ली। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच अटूट बंधन का उत्सव है। पौराणिक कथाओं और इतिहास से जुड़ी अपनी उत्पत्ति के साथ यह त्योहार अब समय से आगे निकल गया है और आधुनिक समाज में इसका व्यापक महत्व बरकरार है। जहां उपहारों का पारस्परिक आदान-प्रदान और पवित्र धागा या ‘राखी’ बांधना भाई-बहनों के बीच सुरक्षा और प्यार के वादे का प्रतीक है, वहीं एक आधुनिक पहलू है जो इस त्योहार को और भी ज्यादा समृद्ध एवं यादगार बना सकता है, वह है बहन को वित्तीय सुरक्षा का उपहार देना।

रक्षा को पुनर्परिभाषित करनाः परंपरा से आगे

रक्षाबंधन का मतलब उसके नाम से ही स्पष्ट हो जाता है- ‘रक्षा’ का मतलब सुरक्षा, और ‘बंधन’ जुड़ाव का प्रतीक है। ऐतिहासिक तौर पर, यह त्योहार अपनी बहन को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए भाई द्वारा किए जाने वाले वादे का प्रतीक माना गया है। पवित्र धागा ‘राखी’ को बहन के स्नेह और उसकी रक्षा की याद दिलाने के प्रतीक के तौर पर भाई की कलाई पर बांधा जाता है। इसके बदले, भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है और जीवनभर उसकी सुरक्षा का वादा करता है।

वित्तीय सुरक्षा का कीमती उपहार

वित्तीय सुरक्षा एक ऐसा उपहार है जो भौतिक संपत्ति से कहीं ऊपर है। यह बहन के भविष्य से जुड़ा ऐसा निवेश है जो उसे आत्मविश्वास और स्वायत्तता के साथ अपनी जिंदगी की अनिश्चितताओं से मुकाबला करने में सक्षम बनाता है।

यहां इस रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने वाले ऐसे कुछ उपहार देने के तरीके सुझाए जा रहे हैंः

  1. पर्सनल सेविंग अकाउंटः अपनी बहन के नाम बचत खाता खुलवाएं और प्रारंभिक राशि जमा करें। बहन को इस खाते में नियमित तौर पर रकम जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे उसके अंदर बचत की आदत बन सके।
  2. एजूकेशन फंडः एक एजूकेशन फंड स्थापित कर अपनी बहन की शिक्षा संबंधित जरूरतों में मदद करें। चाहे वह हायर स्टडी करना चाहती हो या नए कौशल सीखना, यह फंड उसके वित्तीय बोझ को कम कर सकता है और उसे अपने विकास पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बना सकता है।
  3. हेल्थ इंश्योरेंसः एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी सुनिश्चित करती है कि आपकी बहन का स्वास्थ्य मुख्य प्राथमिकता बनी रहे।
  4. रिटायरमेंट प्लानिंगः रिटायरमेंट के लिए योजना बनाना जल्द शुरू कर देना चाहिए। अपनी बहन की दीर्घावधि वित्तीय सुरक्षा के लिए सेवानिवृति खाते में निवेश करने पर विचार करें। इस तरह का प्रयास उसकी संपूर्ण जीवन यात्रा में भलाई के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  5. निवेश पोर्टफोलियोः डाइवर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाकर अपनी बहन को निवेश की दुनिया से वाकिफ कराएं। इस पोर्टफोलियो में शेयर, बॉन्ड, म्युचुअल फंड, या रियल एस्टेट को शामिल किया जा सकता है।
  6. इमरजेंसी फंड: अपनी बहन को एक ऐसा इमरजेंसी फंड बनाने में मदद करें जो तीन से छह महीने के रोजमर्रा खर्चों को पूरा करने में सक्षम हो।
  7. वित्तीय साक्षरताः ज्ञान ही सशक्तिकरण है। अपनी बहन को बजट बनाने, ऋण का प्रबंधन करने और करों को समझने जैसे वित्तीय विषयों के बारे में समझाएं।
  8. संपत्ति नियोजनः हालांकि यह समय से पहले लग सकता है, लेकिन संपत्तियों के वितरण के बारे में चर्चा और योजना बनाना एक जिम्मेदार कार्य है।
  9. फिक्स्ड डिपोजिटः आप अपनी बहन को पूंजी दे सकते हैं जिससे कि वह महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2023 जैसी एफडी योजनाओं में निवेश कर सके, जिनमें उसे 7.5 प्रतिशत की दर से त्रैमासिक आधार पर ब्याज मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन