जन्मदिन पर राव नरबीर सिंह का राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन “क्षेत्रीय छत्रपों के जमघट से विरोधियों में खलबली”

गुरुग्राम। दक्षिण हरियाणा के शक्तिशाली भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के जन्मदिन पर बधाई देने वाले स्थानीय कार्यकर्ताओं की संख्या और उनकी लोकप्रियता ने विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है। आगामी गुरुग्राम नगर निगम और मेयर के चुनावों में जो लोग उनको किनारे मानकर चल रहे थे उनको ये संदेश देने में वो कामयाब रहे कि गुरूग्राम और समूचे अहीरवाल क्षेत्र में राव नरबीर के बगैर राजनीति आगे नहीं बढ़ सकती। एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों, इतने ही गांवों के सरपंच, पार्टी पदाधिकारियों और हजारों कार्यकर्ताओं की इस अवसर पर मौजूदगी अपने आप में एक संदेश है।
इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे भाजपा उपाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा, “हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए राव साहब ने जिन-जिन दायित्वों को संभाला वो मेरे जैसे हजारों भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए एक प्रेरणा है। मुझे खुशी है कि बतौर उपाध्यक्ष मुझे राव साहब के सानिध्य में जनकल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यों को करने का अवसर मिला। ना सिर्फ राजनीतिक बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी मैंने उनसे से काफी कुछ सीखा है।
वहीं स्थानीय सरपंचों के काफिले के साथ पहुंचे सिकंदरपुर गांव के सरपंच सुंदरलाल यादव ने कहा कि राव साहब दक्षिण हरियाणा की आन बान और शान हैं वो उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
पार्षद कुलदीप यादव ने भी उनके नेतृत्व की सराहना की। उनको बधाई देने वाले पार्षदों में ,राकेश यादव,कुलदीप यादव ,ब्रह्म यादव,संजय प्रधान,मंगतराम बागड़ी,सुभाष सिंगलासुभाष फौजी,हेमंत सैन, अनूप सिंह, धर्मबीर, महेश दायमा,यशपाल बत्रा, उदयवीर अंजना, योगेंद्र सारवान, कपिल दुआ, साहब राम लिल्लु और सरपंचों में इंद्रजीत, कुलदीप यादव, लखन, विजयपाल, प्रीतम, जयपाल, विनोद, हरिओम त्यागी, धर्मपाल , ईश्वर, ब्रह्म, प्रीतम, शेर सिंह वजीरपुर,नवीन, योगेंद्र दौलताबाद सहित कई बड़े पदाधिकारी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें