बरेली के बाजारों से गायब हुई रौनक फिर से लौटी

बरेली। (मुनीब हुसैन) कोरोना  की वजह से शहर के बाज़ारो से गायब हुई रौनक एक बार फिर करवाचौथ में देखने को मिली। हालांकि पर्व की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। ज्वेलरी से लेकर कॉस्मेटिक,पूजा सामान,कपड़े,और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। ऐसे में मेहंदी रचाने के लिए भी बाजारों में जगह-जगह दुकानें लगी देखी गई। इस बीच आजाद वेलफेयर सोसायटी की ओर से करवाचौथ के अवसर पर जरूरतमंद बच्चियों से मेहंदी लगावाकर उन को प्रोत्साहित किया गया।

इस बीच उनको मिशन शक्ति के तहत उनके सम्मान और सुरक्षा की जानकारी दी गई। वही देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के कारण बाजारों में फैला हुआ सन्नाटा अब थोड़ा दूर होता नज़र आ रहा है। पत्नी का पति के प्रति दीर्घायु के लिए मनाया जाने वाला यह पर्व ज़ाहिर है बाज़ारो की रौनक लेकर वापिस लौटा है। करवाचौथ महिलाओं के लिए खास होता है इसमें महिलाएं उपवास रखकर  अपने जीवन साथी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें