–रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन में एनपीटीआई बदरपुर नई दिल्ली द्वारा संचालित रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के अवर अभियन्ता, उपखंड अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता शामिल हुए, जिन्हें एडवांस मीटरिंग इन्फ्रांसट्रेक्चर (एएमआई) के विस्तार विषय पर बताया गया। मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। एनपीटीआई के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने प्रबंध निदेशक को बुके भेंट कर स्वागत किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभियन्ताओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा, आरडीएसएस के अंतर्गत एएमआई स्मार्ट मीटर विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियन्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। केन्द्रीय ऊर्जा मत्रांलय द्वारा अधिसूचित रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। आरडीएसएस योजना के क्रियान्वयन से विभाग को न केवल वर्ष 2024-25 तक विद्युत लाइन हानियों को 12-15 प्रतिशत तक कम करने, औसत आपूर्ति मूल्य एवं औसत राजस्व प्राप्ति का गैप शून्य किये जाने में मदद मिलेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। आरडीएसएस योजना में उपभोक्ताओं के यहॉ प्री-पेड मीटर, फीडर एवं ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाये जाने से संबंधित आदि कार्य योजना में स्वीकृत किये गये है। इसके लिए एडवांस मीटरिंग इन्फ्रांसटेक्चर का विस्तार किया जाना है, जिससे वितरण हानियों में कमी लाई जा सके और ऊर्जा का लेखा-जोखा रखा जा सके। एनपीटीआई महानिदेशिका डॉ. तृप्ता ठाकुर एवं एनपीटीआई बदरपुर दिल्ली की संस्था प्रमुख डॉ. इन्दु माहेश्वरी ने भारत सरकार की आरडीएसएस महत्वाकांशी स्कीम के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। विद्युत बचत की भूमिका में स्मार्ट मीटर के योगदान के संबंध में जानकारी प्रदान की।
इन्होंने बताया
प्रोग्राम डायरेक्टर दीपक कुमार शर्मा ने बताया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियन्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर इंसटालेशन से संबंधित बारीकियों को समझने में सहायक होगा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एनपीटीआई निदेशिका मधुबाला कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसके पुरवार (निदेशक, कार्मिक एवं प्रबंधक), एलके गुप्ता (निदेशक वित्त), जेके गुप्ता (अधीक्षण अभियन्ता एमएम), पंकज अग्रवाल (अधीक्षण अभियन्ता ट्रेनिंग), जमील अहमद (अधीक्षण अभिन्ता मु.), आदित्य कुमार (सहायक अभियन्ता एचआर), अभिषेक वर्मा (सहायक अभियन्ता एचआर), सुनील कुमार (अवर अभियन्ता मु.), संजय कुमार मौर्य (अवर अभियन्ता मु.), जोगेन्द्र कुमार (अवर अभियन्ता मुख्यालय), एनपीटीआई की तरफ से राजेश शुक्ला एवं योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।