एसपी के निर्देशन पर हर थाने में मिल रहीं पीड़ितों को शिकायत की रिसीविंग,इस पहल की हो रही प्रसंशा

मेहंदी हसन

बागपत। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एसपी नीरज कुमार जादोन ने एक नई पहल शुरू की जिसकी जनपद भर में प्रशन्सा हो रही है।जनपद बागपत के हर थाने में अब एसपी नीरज कुमार जादोन के निर्देशन पर हर पीड़ित शिकायत करता को एक रिसीविंग देना अनिवार्य हो गया है और उस रिसीविंग पर जो भी पुलिस कर्मी पीड़ित की शिकायत लेगा उसपर उसके हस्ताक्षर ओर साथ दिन के अंदर पीड़ित की शिकायत का निस्तारण का समय लिखा रहता है I

एसपी की इस पहल से जनपद बागपत में पीड़ितों को इंसाफ मिलना शुरू हो है और एसपी ने अपने कार्यालय में भी पीड़ितों के बैठने के लिए बाकायदा कुर्शी बिछाई जाती है उनपर पीड़ितों को बैठाया जाता और फिर बारी-बारी एसपी सहाब पीड़ितों की शिकायत सुनते हैं।ओर उनका निस्तारण करते है एसपी नीरज कुमार जादोन का कहना है कि अगर कोई भी जनपद में गलत करेगा उसे बख्शा नहीं जायगा।जन सुनवाई को लेकर जब एसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ शिकायत मिल रही है कि कुछ दरोगा थाने में पीड़ितों की तहरीर बदल देते है या बदलने का प्रयास करते है इसी को लेकर एसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व दरोगाओं को सख्त निर्देशित किया गया है कि जो भी पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुचता है उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाए अगर इसमें कोई लापरवाई बरती गई तो वो कतई बर्दास्त नहीं किया जायगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें