
बिजनौर।विवेक काॅलेज में प्रबन्धन विभाग में आज कारपोरेट एवं बिजनेस के क्षेत्र से जुड़ी हुई नामचीन हस्तियों के जीवन परिचय ‘‘पहचान-इंस्पीरेशन फाॅर मिलियनस ’’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रमुख हस्तियों जैसे रतन टाटा, एलन मस्क, स्वामी रामदेव, इंद्रानूई, बिलगेटस, मुकेश अंबानी, नरायण मूर्ती, अजीम प्रेम जी आदि की जीवन यात्रा को बहुत ही प्रासंगिक एवं रोचक तरीके से पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया। प्रबन्धन विभाग के छात्र-छात्रा अनुष्का, नौसीन, स्वर्णिम, कन्हैया, वंशिका, स्नेहा,अक्शी, हिदाया, स्नेहा चैधरी, रदम पल्लवी, तनु, इंशा, ध्रुव, शगुन, बलविन्दर, श्रद्धा, देवाशी, अक्शरा,नवनूर, नाजिया, आरोही, विशाखा, अन्जुम, चहक, श्रेय,नादिया, आशि द्वारा बिजनेस लीडर की जीवनी प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही कतर में हो रहे फुटबोल वर्ल्ड कप ‘‘फीफा’’ को शौभाग्य, आदित्य एवं श्रेया ने पाॅवरपाइन्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। मणिका, साधना एवं पलक ने सास्कृतिक भरतनाटियम का प्रस्तुतिकरण किया। महाविद्यालय के सचिव दीपक मित्तल ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि ज्ञान का कोई विकल्प नहीं होता है। अतः महाविद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होकर लगातार ज्ञानार्जन करते रहे। महाविद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ आपको प्रक्रिया को भी अपनाना होगा। प्रबन्धन विभाग के प्राचार्य डा0 सर्वेश कुमार शीतल ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के इं सचिव मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, निदेशक अनिल कुमार शर्मा, काओडिनेटर हितेश कुमार शर्मा, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डा0 सौरभ शर्मा, विज्ञान विभाग के प्राचार्य डा0 संजय त्यागी, प्रबन्धन विभाग के प्राचार्य डा0 सर्वेश कुमार शीतल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन बीबीए के विद्यार्थियो आईशा, श्रेया, एवं विशेष के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में असि. प्रोफेसर हरजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, मोहित त्यागी, डा0 रमिज खाान, रीतु चैहान, डा0 शोभित रसतौगी, दयानन्द ठाकुर, ध्युति त्यागी,शफाली भारद्वाज, सौरभ चैधरी, शिवानी राजपुत, समीक्षा खुराना, शिप्रा त्यागी, अपराजिता शर्मा, प्रांशु सहरावत, मुकुल चैहान का योगदान रहा।