हाईकोर्ट में क्लर्क सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जो लोग हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं वो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
1 .राजस्थान हाई कोर्ट
पद का नाम : क्लर्क ग्रेड II
योग्यता : उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक होनी चाहिए।
पदों की संख्या : 1125
पद का नाम : कनिष्ठ न्यायिक सहायक
योग्यता :उम्मीदवारों की योग्यता ग्रेजुएट्स होनी चाहिए।
पदों की संख्या : 268
पद का नाम : कनिष्ठ सहायक
योग्यता : उम्मीदवारों की स्नातक होनी चाहिए।
पदों की संख्या : 367
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 अक्टूबर 2020
वेतनमान – 20,800 – 65,900/-
2 .हाई कोर्ट ऑफ मध्य प्रदेश
पद का नाम : सिविल जज
योग्यता : उम्मीदवारों की योग्यता LLB, LLM होनी चाहिए।
पदों की संख्या : 252
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2020-11-05
वेतनमान – 27,700 – 44,770/-