मोदी सरकार की गारंटी’’ के अन्तर्गत नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के तहत एजाज अली हॉल प्रांगण में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर लाभार्थियों के किये गये पंजीकरण

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।”’हमारा संकल्प विकसित भारत’’ कार्यक्रम के उपक्रम मोदी सरकार की गारंटी’’ के अन्तर्गत नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के तहत एजाज अली हॉल प्रांगण में विभिन्न प्रकार की स्टॉल जैसे-बिजनौर गैस ऐजेन्सी, आशा एच0पी0 गैस द्वारा महिलाओं को निःशुल्क एल0पी0जी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने हेतु लगभग 28 के0वाई0सी0 प्राप्त हुए जिनमें से 06 महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ गैस चूल्हा, सुरक्षा पाइप, रेगुलेटर तथा सिलेंडर इत्यादि उपलब्ध कराये गये। पी0एन0बी0 अग्रणी बैंक द्वारा शहरी क्षेत्रों मे आयोजित अभियान मे सम्मिलित योजनाओं जैसे पी0एम0 स्वनिधि, पी0एम विश्वकर्मा, पी0एम0 उज्ज्वला, पी0एम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत (च्डश्र।ल्), पी0एम0 आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) पी0एम0 ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पी0एम0 भारतीय जनऔषधि परियोजना, उजाला व पीएम सौभाग्य योजनाओं आदि के अन्तर्गत लाभार्थियों के पंजीकरण किये गये।इस अवसर पर शहरी आजीविका केन्द्र (सीएलसी) द्वारा मात्र 100.00 (एक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन फीस) रोजगार दिलाये जाने हेतु महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किये गये। जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय मिशन बिजनौर द्वारा भी महिलाओं को परिवार नियोजन के तरीके बताये तथा रजिस्ट्रेशन किये गये तथा डूडा विभाग द्वारा पी0एम0 आवास योजना, स्ट्रीट वेंडर्स 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार तक के लोन व ’’स्वनिधि से समृद्धि तक’’ योजनाओं लाभ से महिलाओं को जागरूक करते हुए रजिस्ट्रेशन किये गये। स्वयं सहायता समूह जैसे अवंतिका, श्री साईं, दुर्गा, कल्याणी आदि वेस्ट मटेरियल से बनी उपयोग होने वाली सामग्री आदि के बारे में महिलाओं को जानकारी देने के साथ-साथ ग्रुप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किये गये तथा जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी। पालिका बिजनौर की ओर से महिलाओं के नये पेयजल योजना किये गये तथा परिसंपत्ति आदि की जानकारी दी गयी और जन्म-मृत्यु आदि के प्रमाण पत्र जारी किये गये और निर्गत किये गये तथा डाटा आदि जमा किया गया।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह एवं वरिष्ट भाजपा नेता डा0 बीरबल सिंह अधोहस्ताक्षरी, सभासद गण, अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं राशन डीलर व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना