ग्रामीणों का शक क्षेत्र में हो रही गोकशी, जांच कराए जाने की, की गयी मांग
भास्कर समाचार सेवा
नौहझील। नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घसियागढ़ी रोड़ पर रविवार रात तस्करों द्वारा संरक्षित पशुओं को काटने व अवशेष छोड़ जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अवशेषों के सेम्पल को जांच के लिए भेज दिये गये हैं। मंगलवार शाम ग्रामीणों ने सूचना गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष रवि शर्मा सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और अवशेषों के जांच की मांग कर हंगामा करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला बढ़ता देख अवशेष के नमूने जांच को भेजने की सहमति जताई। सूचना पर पशु चिकित्सक पहुंचे और अवशेष जांच के लिए एकत्रित किए।ग्रामीणों डोरी लाल,जयवीर सिंह,राजवीर सिंह ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ इलाका पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी क्षेत्र के गांव एदलगढ़ी इंटर कॉलेज के पीछे भी प्रतिबंधित दो संरक्षित पशुओं को काटकर अज्ञात तस्कर ले गए व अवशेष छोड़ गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मामला रफा-दफा करते हुए अवशेषों को गढ़वा दिया। इलाका पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अवशेष के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गये हैं।अभी स्पष्ट नहीं कह सकते अवशेष किस पशु के हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर