महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर उनके बलिदानों को याद किया

भास्कर समाचार सेवा

धामपुर। बजरंगबली अखाड़ा ट्रस्ट पंजी तथा श्री ब्राह्मण सभा पंजी द्वारा संयुक्त रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज नगर की सामाजिक संस्था बजरंगबली अखाड़ा ट्रस्ट पंजी तथा ब्राह्मण सभा पंजी द्वारा संयुक्त रूप से बजरंगबली अखाड़ा प्रांगण में महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर 195 वां जन्मोत्सव मनाया गया। गुरु हरिओम शर्मा एवं ब्राह्मणसभा पंजी के अध्यक्ष विभूतिकांत शर्मा द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र तथा उनके बलिदान के बारे में बताया गया। महारानी लक्ष्मीबाई और बजरंगबली के नारों के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जहां ब्राह्मणसभा महामंत्री एवं अखाड़ा संरक्षक संजय शर्मा (बिल्लू), अखाड़ा प्रमुख मनमोहन भारद्वाज, अखाड़ा अध्यक्ष भव्य भारद्वाज के साथ डॉ आयुष कुमार, देव गौड़ , सौरभ शर्मा (नन्हे), मयंक चौधरी, प्रशांत चंद्रा, दिव्यांश, पुष्पक ,माधव अग्रवाल, रक्षित शर्मा, सनी प्रजापति, अनमोल गोस्वामी, मिलन सैनी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें