लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
बढ़ापुर ।धर्म परिवर्तन का मामले क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहे। एक बार फिर से विश्व हिंदू महासंघ के जिला संगठन मंत्री ने ईसाई मिशनरियों पर लालच देकर धर्म परिवर्तन के प्रयास का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
क्षेत्र में ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा धर्मांतरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसको लेकर सिख व हिंदू संगठन के लोगों में काफी रोष फैला हुआ है। इसी को लेकर कस्बा निवासी विश्व हिंदू महासंघ के जिला संगठन मंत्री नितिन प्रजापति ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि क्षेत्र के गांव वीरभान वाला में एक धर्मांतरण का मामला हुआ था। जिसमें बलविंदर सिंह व छिंदर सिंह निवासी वीरभान वाला व फौजा सिंह निवासी थाना अफजलगढ़ ने ईसाई धर्म के प्रचारक युनुस मसी व नेवी जन को एक माह पूर्व अपने घर वीरभान वाला बुलाकर धर्मांतरण का कार्य कराया था। तभी से ये लोग गांव के भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर विभिन्न प्रकार के लालच देते हैं और गांव के सिख व हिंदू धर्म के लोगों को उनके धर्म से भटकाकर ईसाई धर्म ग्रहण कराने का कार्य कर रहे है। इन लोगों द्वारा किए जा रहे इस प्रचार से सिख व हिंदू धर्म के लोगों में काफी आक्रोश है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी बलविंदर व छिंदर को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन