भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर।सरस्वती शिशु मन्दिर /श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज किरतपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अनूप रस्तोगी, विद्यालय के अध्यक्ष विजय गोयल,
डॉ. छतरपाल (पूर्व अध्यक्ष), रामबहादुर गहलौत (प्रबंधक ), अरविन्द वर्मा (उपाध्यक्ष ),दीपक निर्वाल (उप प्रबंधक ), राकेश साहनी (कोषाध्यक्ष ), पूरन सिंह (प्रधानाचार्य ) ने ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात माँ सरस्वती एवं अन्य महापुरुषों के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए ।
छोटे छोटे भैया बहनों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बहनों ने राम आएंगे भक्ति गीत पर सभी को भक्तिमय कर दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने सभी भैया बहनों को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रबंधक ने सफल कार्यक्रम का श्रेय भैया बहनों, एवं आचार्य बंधुओं एवं बहनों की मेहनत को देते हुए रचनात्मक बनने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के अध्यक्ष विजय गोयल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं सभी नगर वासियों से सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर रामपाल प्रजापति, विजय गर्ग,ऋतुज
भारद्वाज ,अवनीश
चौहान , श्रीमती अनुपमा अग्रवाल , श्रीमती पुष्पा राजपूत , श्रीमती शशि प्रभा , डॉ.चंद्रशेखर कौशिक , डॉ.मयंक कौशिक, आलोक अग्रवाल , आलोक रस्तोगी , योगेन्द्र (नगर अध्यक्ष भाजपा), पौरुष (सह जिला शारीरिक प्रमुख ), गौतम चौहान , नवनीत चौहान, संजय शर्मा , अभिनव राजपूत , तरूण राजपूत , डॉ. राधेश्याम , देवांश अग्रवाल , शिखर साहनी,आर्यावर्त (नगर प्रचार प्रमुख), आशीष , जमाल शेख (अल्पसंख्यक मोर्चा), ऋषभ सिंघल जी (जिला विद्यार्थी प्रमुख), मुन्नू सिंह राठी जी, राजीव चौहान , धर्मपाल (शाहपुर सुक्खा) आदि गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार महोदय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पूरन सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित तरीके से कक्षा ग्यारह की बहन यजुंषी चौधरी एवं स्रृष्टि चौधरी ने किया।