नवाचार और सामाजिक सहभागिता के साथ मध्य प्रदेश के नवनिर्माण के लिए संकल्पित

भास्कर समाचार सेवा।

भोपाल: 9 जनवरी, 1971 को मध्य प्रदेश की राजधानी, भोपाल में जन्मे सुनील बंसल मध्य भारत के अग्रणी बिजनेस हाउस बंसल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। व्यवसाय एवं उद्योग जगत में 33 वर्षों से ज़्यादा के अनुभव वाला यह कारोबारी घराना करीब 150 प्रोजेक्ट और 5 हजार से ज्यादा वर्कफोर्स के साथ देश का एक प्रमुख कार्पोरेट हाउस बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रारंभिक जीवन

भोपाल निवासी श्री कैलाश चंद्र बंसल और श्रीमती सुशीला देवी बंसल के सबसे छोटे पुत्र सुनील बंसल का लालन-पालन वैश्य समुदाय की समृद्ध सामाजिक-धार्मिक परंपरा और संस्कृति के बीच हुआ। इसी का नतीजा है कि बचपन से उनका सनातन हिंदू दर्शन और आध्यात्मिकता के साथ गहरा नाता है।
आरएसएस के विचार और नीतियों से प्रेरित राष्ट्र और समाज के बारे में बंसल के मन में राष्ट्र नवनिर्माण और समाज सेवा के प्रति गहरी ललक एवं प्रतिबद्धता विकसित हुई। इसी के चलते उन्होंने राष्ट्र और समाज के सभी वर्गों के कल्याण को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया।

शिक्षा-दीक्षा

सुनील बंसल की स्कूल शिक्षा मॉडल स्कूल, भोपाल से हुई जहां उन्होंने शैक्षणिक प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ हेड बॉय और क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में नेतृत्व कौशल का भी प्रदर्शन किया। इसके बाद वे 1988 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रतिष्ठित मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमएसीटी) भोपाल में दाखिला लेने में कामयाब हुए। 1991 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री की हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी उद्यमशीलता यात्रा की शुरुआत की।

परिवार बड़ी ताकत

व्यवसाय जगत में उद्यमशीलता की बुनियाद रखने के बाद 2001 में श्री बंसल ने पूजा बंसल के साथ वैवाहिक गठबंधन में बंधकर जीवन का नया अध्याय शुरू किया। बंसल दंपती के परिवार में दो बेटे कार्तिक एवं पार्थ बंसल हैं। एक- दूसरे के प्रति अगाध प्रेम और समर्पण के पारिवारिक वातावरण ने समाज सेवा के प्रति बंसल के संकल्प और जुनून को और मजबूती प्रदान की।

व्यवसाय के साथ समाज सेवा

बंसल एक ऐसे उद्यमी हैं जिन्होंने तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के कई कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय योगदान का एक प्रतीक सुशीला देवी पब्लिक स्कूल भी है, जो भोपाल के हथाईखेड़ा के पास ग्राम कोकता में संचालित होता है। यहां समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा श्रीनिवास एजुकेशन सोसाइटी के सचिव के रूप में वे समाज के पिछड़े, जरूरतमंद और गरीब लोगों की शिक्षा में सहयोग प्रदान करते हैं।

बंसल न्यूजः मीडिया में सच्चाई और निष्पक्ष आवाज़
तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों के संचालन के अलावा बंसल एक फ्री-टू-एयर सैटेलाइट न्यूज़ चैनल बंसल न्यूज़ के संस्थापक भी हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दर्शकों में लोकप्रिय इस न्यूज चैनल का उद्देश्य समाज और शासन-प्रशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना और समाज की आवाज को सच्चाई और निष्पक्षता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाना है।

कोविड आपदा में मानवता की सेवा

कोविड-19 महामारी के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में भी श्री बंसल ने सक्रिय सहभागिता निभाई है। लॉकडाउन में अपने घरों को लौट रहे यात्रियों के लिए भोजन वितरण से लेकर कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए हाई रिकवरी वाली स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में भी अहम योगदान दिया है।
उन्होंने भोपाल में आर्गन डोनेशन को प्रमोट करने के लिए रेड कार्पेट जैसी गतिविधियों के साथ क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी के अभियान के लिए आयोजित मैराथन में भी सक्रिय सहभागिता की। ये सभी प्रयास समाज की भलाई के लिए उनके समर्पण और संकल्प को दर्शाते हैं।

बड़े बदलाव की विकास परियोजनाओं में भागेदारी

बंसल ने देश में भारतीय रेलवे के पहले प्राइवेट – पब्लिक- पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का सफल नवनिर्माण कर असाधारण नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया है। इस नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। देश औऱ समाज के विकास के लिए जरूरी परिवर्तनकारी विकास परियोजनाओं के प्रति उनका संकल्प और समर्पण मध्य प्रदेश में मंडीदीप और पीथमपुर में औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एकेवीएन) के बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ भोपाल में तेजी से विकसित शहरी इलाके कोलार के लिए नए और व्यवस्थित 6 लेन रोड प्रोजेक्ट के निर्माण में भी झलकता है।

प्रमुख क्षमताएं और कौशल

राजनीतिक नेतृत्व, रणनीतिक योजना एवं प्रबंध, प्रभावी वक्ता , सामुदायिक सहभागिता, नीतिगत सलाह, नेटवर्किंग और आपदा प्रबंधन बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल के व्यक्तित्व और कृतित्व की बहुमुखी क्षमताओं की विशेषताएं हैं। उनके जीवन का ध्येय ईमानदारी, पारदर्शिता, नवाचार और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज की प्रगति में सहभागी बनकर एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट