सीतापुर जन चैपालों में नही पहुंच रहे जिम्मेदार

मछरेहटा-सीतापुर। पूर्व में जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह द्वारा जन चैपालों का आयोजन पूरे जनपद में किया गया था। जिसके बाद पुनः जिलाधिकारी ने जन चैपालों की कार्यक्रम तालिका जारी की है। जिसमें उल्लिखित है कि तेरह विभागों के अधिकारी इन जन चैपालों में उपस्थित होकर मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करेंगे परन्तु विकास खण्ड मछरेहटा के कुछ अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश को धता बता रहे है। लिहाजा वो जन चैपालों में नही पहुंच रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय के चक्कर लगाकर भुगतना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी के आदेश को भी नही मान रहे अधिकारी

10 मार्च को जारी की गई कार्यक्रम तालिका में मछरेहटा विकासखंड की जन चैपालों की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी के रूप में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी राजित राम वर्मा को दी गयी है। शनिवार को मछरेहटा विकासखंड की ग्राम पंचायत सडिला के पंचायत भवन पर जन चैपाल का आयोजन किया गया। इस जन चैपाल में ग्रामीणों द्वारा वृद्धावस्था, किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय, नाली, खड़ंजा, गौशाला राजस्व से संबंधित व साफ सफाई की शिकायतें आई। गांव के ही देशराज, राकेश ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन पर ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा जबरन धमका कर खेत मे टंकी निर्माण हेतु जमीन आवंटित कर दी गयी है और वहां विभाग द्वारा टंकी की बोरिंग भी करवा दी गयी है जबकि पीडि़तों ने ब्लॉक मुख्यालय से लगाकर जिले तक अधिकारियों को समस्याओ से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया है परंतु अभी तक समस्या का निदान नही हो सका है।

वहीं गांव के ही निवासी ओम प्रकाश शुक्ला ने गांव में सैकड़ो की संख्या में घूम रहे बेसहारा पशुओ के द्वारा फसल नुकसान के विषय मे शिकायत की गई। उन्होंने गांव में गौशाल निर्माण की मांग की और उपस्थित अधिकारियों के सामने गौशाला निर्माण में आर्थिक मदद करने की भी बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने सामुदायिक शौचालय में टंकी तो लगी है परंतु पानी की समुचित व्यवस्था नही है और जिम्मेदारों द्वारा शिकायत के बाद भी अनदेखी की जा रही है।

वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में जल भराव वाले कई स्थानों पर खड़ंजा लगवाने की मांग की ताकि बरसात के दिनों में जलभराव न हो। इस जन चैपाल में ग्रामीणों के अलावा अधिकारियों में नोडल अधिकारी राजित राम वर्मा, एडीओ समाज कल्याण अमिताभ वर्मा, एडीओ कृषि मुकेश पटेल, पशुचिकित्सक प्रमोद मौर्य, जल जीवन मिशन से ललित कुमार, पंचायत सहायक कालिन्द्री व विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी राजित राम वर्मा ने जन चैपाल में कहा कि सम्बंधित विभागों के अनुपस्थित जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

इस जन चैपाल में खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य, एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार, बाल विकास सीडीपीओ सीमा शर्मा, जेई एमआई हरिपाल सिंह, नलकूप विभाग, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व जिला युवा कल्याण विभाग से कोई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी जन चैपाल में नही पहुंचा और तो और ग्राम सचिव ओम प्रकाश भी जन चैपाल से नदारद रहे। ऐसे में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण नही हो पा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें