चौथी देकर वापस लौट रहे बोलोरो खड़ी ट्राली मे घुसी, मिस्त्री की मौत, तीन गम्भीर

ड्राइवर फरार पुलिस पता लगाने मे जुटी घायलों की हालत गंभीर

बाराबंकी का किसान ट्रैक्टर ट्राली से बहराइच आ रहा था कोल्ड स्टोरेज पर तभी हुआ दर्दनाक हादसा

दुर्घटना बाहुल्य हो चुका है हाइवे का धनराज पुर मोड़ !

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। बीती देर रात्रि को जरवल रोड थाना अन्तर्गत बहराइच-लखनऊ हाइवे पर परसा-धनराजपुर मोड़ के पास सड़क हादसे मे एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस हादसे मे तीन की हालत गम्भीर होने पर इलाकाई पुलिस व राहगीरों की मदद से उन्हे सीएचसी जरवल(मुस्तफाबाद) उपचार के लिए लाया गया जहाँ पर डॉ सुनील की देखरेख मे उपचार चल रहा है लेकिन हालात गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे जरवल रोड थाना अन्तर्गत जरवल के हाइवे पर परसा धनराज पुर के पास एक बोलोरो नम्बर यूपी 32 ई क्वू 6786 जो कि तीव्र गति से जरवल की ओर आ रही थी तभी रोड किनारे खड़ी आलू लदी ट्राली मे जा भिड़ी जिसमे खराब ट्राली को ठीक कर रहा

50 वर्षीय मिस्त्री मिज्जन पुत्र अशफाक हुसैन निवासी धनराज पुर की मौके पर मौत हो गई बताते चले बाराबंकी के रहने वाला आलू किसान अपना आलू लादकर बहराइच कोल्ड स्टोरेज के लिए जा रहा था तभी उसका ट्रैक्टर खराब हो गया धनराज पुर के पास उसे ठीक करवाने के लिए मिस्त्री को दिखा रहा था तभी ये घटना घट गई जिसमें मिस्त्री की मौत हो गई।दूसरी तरफ जिस बोलोरो से हादशा हुआ

वह जरवल से बाराबंकी चौथ लेकर गई थी बाराबंकी से जरवल लौट रही थी तीव्रगति के कारण असुंतलित होने पर ट्राली से जा भिड़ी बोलोरो मे सवार 17 वर्षीय इरम पुत्री नजीर जरवल, 25 वर्षीय मो.अरसद पुत्र वली मो.व मो.इसराइल पुत्र मो.नजीर बंकी बाराबंकी को भी गम्भीर चोटे आई जिन्हें इलाकाई पुलिस व राहगीरों ने सीएचसी जरवल पहुँचा कर इलाज के लिए ले गया जहाँ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है मृतक को पुलिस ने कब्जे मे करके बोलोरो चालक की तलाश मे है।