
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर ।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में राजकीय मेडिकल कालेज की प्रगति एवं लोकार्पण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज की कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि आगामी 25 फरवरी से पूर्व राजकीय मेडिकल कॉलेज के समस्त आवश्यक निर्माण कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें तत्काल हैंडओवर करें ताकि उनका सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के लोकार्पण का कार्य आगामी 10 मार्च से पूर्व होना प्रस्तावित है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एलओपी के अंतर्गत एवं मेडिकल कॉलेज के अन्य सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय में पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के 05 किमी क्षेत्रान्तर्गत कॉलेज के साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत भी डिपार्टमेंट वाइज साइन बोर्ड तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर कॉलेज में कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त रखने निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भवन पूर्ण हो गये है उनकी अपशिष्ट सामग्री को वहां से तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 उर्मिला, अधिशासी अभियंता आर0सी0 वर्मा, पीएमसी अतिकुल रहमान, विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।