बरेली में कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय और इलाज की समीक्षा बैठक

बरेली (इमरान खान)। कोरोना महामारी बचाव को लेकर प्रदेश शासन के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन समीक्षा करने मंगवार को बरेली पहुंचे इस बीच अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कई मुद्दों पर चर्चा कर प्रशासिनक व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए साथ ही बढती मौतों के आकड़ो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक मौत की वजह जानकर इसकी आडिट रिपोर्ट शासन को भेजें। इससे पहले दोपहर को शहर पहुंचे अधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने बताया कि बरेली सहित पूरे मंडल में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि पूरे मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों मे सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। इस बीच  प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि संक्रमण का संदेह होने पर किसी को घबराना नहीं चाहिए इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दे ताकि मरीज़ का इलाज किया जा सके।इस दौरान  उन्होंने मुरादाबाद और बरेली में डेथ रेट बढ़ने पर ऑडिट रिपोर्ट तलब की है। इस बीच बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के डीएम और सीएमओ भी बैठक मौजूद रहकर सहमति जताई। समीक्षा के दौरान पीलीभीत में लेवल टू अस्पताल की बात उठी कि पीलीभीत में लेवल टू हॉस्पिटल नहीं है। प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी जिलों में लेवल टु अस्पताल होने चाहिए। वही एम्बुलेंस रिस्पॉन्स को लेकर भी कुछ बिंदु उजागर हुए कि पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर मेंएंबुलेंस रिस्पॉन्स सही नहीं है तो वही बरेली में ३५ मिनट से लेकर दो घंटे का समय रिकार्ड किया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने रेस्पॉन्स टाइम को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में अवस्थापना आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने पीलीभीत के डीएम से जहानाबाद सीएचसी को तत्काल अपग्रेड कराए जाने के साथ टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने को कहा। वही शाहजहांपुर के डीएम से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस अच्छी तरह से कराएं और शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं।वही आस पास के क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रबंध व्यवस्थाएं करें ताकि किसी भी स्थिति से निपटने में प्रशासन को कोई समस्या न आने पाए। वही उन्होंने कहा कि कोविड-19 और मलेरिया के लक्षण एक जैसे होने से दिक्कत बढ़ गयी है। होम आइसोलेशन को लेकर स्वास्थ मुख्य सचिव ने कहा कि प्रोटोकाल के तहत  प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन की अनुमति भी प्रदान कर दी है।इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रम में पड़ने के बजाए तत्काल कोविड कंट्रोल रूम को सूचित करने में कतई संकोच नही करना चाहिए।शासन से आए दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए। चिकित्सा उपकरणों की स्थिति के लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जांच किट आदि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड जांच आदि रजिस्ट्रेशन के कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के साथ ही पुलिस का भी आवश्यकता अनुसार सहयोग लिया जाए। इस दौरान बैठक में मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद, एडीजी बरेली ज़ोन अविनाश चंद्र, डीआईजी बरेली ज़ोन राजेश कुमार पांडेय, बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला के अतिरिक्त शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।Attachments area