आर0 आई0 के महाप्रबन्धक ने सी0एच0सी कैसरगंज का निरीक्षण कर जांची जमीनी हकीकत

कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं से प्रसन्न दिखे अधिकारी।

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं का पात्रो को मिले शत प्रतिशत मिले लाभ: महाप्रंबधक

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l आर0 आई0 के महाप्रबंधक डा0 मनोज कुमार शुक्ल  ने  सीएचसी कैसरगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने व्यवस्थाओ को और चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। आरआई के महाप्रबंधक डा0 मनोज कुमार शुक्ल ने मातृ स्वास्थ्य के उप महाप्रबंधक डा0 शमिता प्रधान व क्वालिटी एशयोरेंश के परामर्श दाता औस मोहम्मद के  व जॉइन्ट डायरेक्टर डा0 विमल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवार कल्याण एवम चिकित्सा स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित कार्यक्रमो के गतिविधियों की जानकारी ली उन्होंने नर्स मेंटर सोनी वर्मा से प्रसव से सम्बंधित अभिलेखों की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि मातृ शिशु कल्याण से जुडी सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके इसके लिए सभी सार्थक प्रयास किये जाए। महाप्रबंधक श्री शुक्ल ने ओ0टी0 , पैथालॉजी, जनरल वार्ड व कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया। कोल्ड चेन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड चेन हैंडलर संगीता श्रीवास्तव से टीका करण से सम्बंधित जानकारी ली तथा स्टॉक का मिलान ईवीएन से  किया तथा दवाओं का रख रखाव भी देखा ।उन्होंने कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।

महाप्रबन्धक डा0 शुक्ल ने सीएचसी अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और दूरूस्त किया जाए तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।महाप्रबंधक ने पैथालाजी का निरीक्षण कर वंहा उपलब्ध ब्लड व ब्लड ग्रुपो सम्बंधित जानकारी एलटी सुनील श्रीवास्तव से ली। उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।
महाप्रबंधक ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमो व गतिविधियों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाए जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सके।इस मौके पर यूएनडीपी के पी0ओ0 मनोज पांडेय, डी0पी0एम0 सरजू खान, एसएमओ विपिन लेखारे,  नोडल अधिकारी डा0 एस0के0 सिंह, डा0 अनिल कुमार,वीसीसीएम राज कुमार श्रीवास्तव, डा0 वी0 के0 सिंह, बी0पी0एम0 आदित्य गुप्ता, बीसीपीएम राम प्रताप सुनील श्रीवास्तव, नन्द लाल गुप्ता, आदि मौजूद रहे।