
नगर पालिका के स्थापना दिवस पर ईओ निहारिका चौहान ने किया सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा-
गुलावठी। क्रिकेट जगत में गुलावठी का नाम रोशन करने वाले यशु प्रधान को आज हर कोई जानता है। गुलावठी के रहने वाले यशु प्रधान ने अंडर 16 उत्तर प्रदेश की टीम में हाल ही में जो जलवा दिखाया है, उससे उनके जहां हजारों फैंस हो गए हैं, वहीं जगह-जगह यशु प्रधान को सम्मानित करने का काम भी हो रहा है। इसी कड़ी में अब नगर पालिका प्रशासन ने नगर पालिका गुलावठी के स्थापना दिवस पर यशु प्रधान को जहां सम्मानित किया, वहीं नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने यशु प्रधान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता मिशन के लिए ब्रांड एंबेसडर पद से नवाजकर उन्हें शानदार सम्मान दिया है। अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने क्रिकेटर यशु को ब्रांड एंबेसडर बनाकर उनसें स्वच्छता मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की है। कार्यक्रम में बताया गया कि यशु में हाल ही में उत्तर प्रदेश की टीम में तीन शतक, 18 विकेट लेकर गुलावठी का नाम चमकाया। इस मौके पर यशु के पिता जेएस प्रधान, नगर पालिका के लेखाधिकारी नरेश यादव, हाजी अलाउद्दीन, गिरिराज किशोर गुप्ता, निक्कू शर्मा, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
स्थापना दिवस पर स्कूलों में हुई प्रतियोगिताएं
गुलावठी। गुलावठी के स्थापना दिवस को नगर पालिका प्रशासन ने यादगार तौर पर मनाया। अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान की अपील पर शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एवीएम जूनियर हाई स्कूल सहित दर्जनों स्कूलों में गुलावठी के स्थापना दिवस पर जहां ध्वजारोहण किया गया, वहीं कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। बता दें कि अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान की कुशल कार्यशैली के कारण गुलावठी में पहली बार स्थापना दिवस मनाया गया, जिसकी बच्चों को भी जानकारी हुई। वहीं, नपा हॉल में केक काटा गया तो स्वच्छता मिशन के लिए काम करनी वाली संस्थाओं एवं सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।