बिहार में सियासी घमासान के बीच हुई आरजेडी नेताओं की बैठक

बिहार में सियासी घमासान के बीच आज आरजेडी के नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म को निभाया है. और मैंने हमेशा से ही नीतीश का सम्मान किया. साथ ही सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव ने राज्य में कई बड़े घटनाक्रम होने के भी संकेत दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे साथ मंच पर बैठते थे और मुझसे पूछते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था? जिसपर मैंने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. और अब हमारे साथ अधिक लोग हैं, दो दशकों में जो कुछ भी अधूरा रह गया था, हम उसे हासिल करने में कामयाब रहे है।

बैठक के दौरान लालू ने अपने सभी विधायकों को पटना में बने रहने के लिए कहा है. उन्होंने अपने विधायकों से ये भी कहा और आने वाले हर एक स्थिति के लिए तैयार रहने को भी बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन