
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । फ्रेंड्स कॉलोनी में परम श्रद्धेय स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 120 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में
किसान मजदूर जागरण सप्ताह के तहत रालोद के नेताओं ने बैठक आयोजित की। बैठक में वक्ताओं ने किसान मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना,डॉ रेखा चौधरी महानगर अध्यक्ष ,अमरजीत सिंह बिडडी, एडवोकेट अजयवीर चौधरी .ओ.डी त्यागी,संजीव ढिंडार,कुलदीप कुक्की,जितेंद्र जाटव,ललित सैन,नीरज चौ,प्रदीप त्यागी अरूण शर्मा,सतेंद्र त्यागी,रामभरोसे लाल मोर्या,सतेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।