सड़क निर्माण मे हो रही धांधली, कस्बा वासियों मे आक्रोश

रुपईडीहा/बहराइच। सेंट्रल बैंक चैराहे से नेपालगंज रेलवे स्टेशन रोड तक का निर्माण 75 लाख 03 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी बहराइच द्वारा बनाए जा रहे सीसी रोड के निर्माण में कच्चे पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क की खुदाई किए बिना निर्माण के कारण कस्बा वासियों मे काफी आक्रोश है। कस्बा वासियों ने बताया कि बिना खुदाई अगर सीसी रोड बनाई जाती है तो यह भारी भरकम वाहन के लोड के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाएगा। इस रोड पर प्रतिदिन 50 की संख्या में रोडवेज की बसों का आना जाना होता है। इसके साथ ही व्यापारियों के ट्रकों का आवागमन भी इसी मार्ग पर होता है।

यह मार्ग रुपईडीहा कस्बे का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है। इस मार्ग का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इस मार्ग का निर्माण 360 मीटर लंबा 18 मीटर चैड़ा होना है। जो रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार तक होना है। इस सम्बंध ने भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रमेश अमलानी ने बताया कि सी सी रोड के निर्माण में कच्चे पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। पुराने सड़क की खुदाई नहीं की जा रही है। जिससे सड़क की लाइफ नही रहेगी। शुरुआती निर्माण को देखकर लगता है की ठेकेदार मात्र लीपा पोती कर अपने काम की इतिश्री कर लेगा। उन्होने कहा कि यदि ठेकेदार गुणवक्तापूर्ण सड़क नही बनायेगा। तो इसकी शिकायत हम जिले के उच्चाधिकारियों को करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक