
कुरावली/मैनपुरी- शनिवार को खंड विकास कार्यालय परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं सहित नगर व क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को खंड विकास कार्यालय परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मानसिंह पुंडीर ने लोगों को सड़क सुरक्षा तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करने की सलाह दी तथा स्वच्छ रहने व दूसरों को स्वच्छ रखने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान सीओ डीपी गॉड, प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, ईओ नगर पंचायत डॉ0 कल्पना बाजपेई, तहसीलदार कमल कुमार, पूर्व चेयरमैन अभिलाष सिंह राठौर, चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, राम अवतार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीर सहायक कठेरिया, समाजसेवी आलोक गुप्ता ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत लिपिक मुन्ना लाल गौतम, अदनान उल्ला खान, श्याम पाल सिंह, राजकुमार, सभासद असद खान, भूरे दिवाकर, मो0 अजमेरी, रामवीर शाक्य, रणवीर सिंह, राम कुमार कठेरिया, संदेश पांडे सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।