अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा रोडवेज बस स्टैंड, विधायक ओम कुमार के निर्देश हुए दरकिनार

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर/नहटौर। चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत यहां रोडवेज बस स्टेण्ड पर बिल्कुल सटीक बैठी है। वर्षो से अपनी बदहाली पर आंसू बहाने वाले रोडवेज बस स्टेण्ड की लोगो को दिन बहुरने की उस समय आस जगी थी जब सत्ताधारी क्षेत्रीय विधायक ओम कुमार ने फ़िल्मी अंदाज में दौरा कर अधिकारियो से व्यवस्था चाक चोबंद करने के निर्देश देते हुए लोगो को विश्वास दिलाया था की अब सब कुछ ओके हो जाएगा।विधायक के दौरा करने से कुछ दिन वहां परिवहन विभाग का एक कर्मचारी बैठने लगा और कुछ बसे स्टेण्ड के अंदर आने जाने लगी जिससे नहटोरवासियो ने कुछ राहत की सास ली थी लेकिन कुछ दिन बाद ही विधायक के निर्देश की कोई एहमियत न समझते हुए उसे ताक पर रख दिया गया और बस स्टेण्ड फिर से वीरान हो गया। मालूम हो कि वर्षो पहले नगर की सीमा पर बैरमनगर के निकट स्थित लाखों रूपये कीमत से बनी रोडवेज बस स्टेण्ड की आलीशान इमारत में शानदार कमरे, कई टिकिट खिड़कियां, यात्रियों के बैठने के लिए सिमेंटेट कुर्सियां, महिला व पुरूषों के लिए शौचालय, बसों को खड़ा करने के लिए बड़ा टीन शैड व वसी मैदान चारो और बाउण्ड्री, पानी की व्यवस्था आदि की गई थी। जब यह रोडवेज बस स्टेण्ड बनाया गया था तो ऐसी आलीशान बिल्डिंग जनपद के किसी भी रोडवेज बस स्टेण्ड की नहीं थी। कुछ समय तो यहां कर्मचारी तैनात रहे और बसें भी रोडवेज के अन्दर जाती थी लेकिन विभाग की लापरवाही और वहां कर्मचारी नियुक्त न करने से रोडवेज बस स्टेण्ड लावारिस हो गया था। यहां से देहरादून, हरिद्वार, नजीबाबद, अमरोहा, बदांयू, बेहराइच, अलीगढ़ आदि को रोडवेज बसें गुजरती है लेकिन दूर दराज की बसें तो दूर बिजनौर, धामपुर, नूरपुर आदि की बसें भी बस स्टैंड की छुआई तक लेना पसंद नही करती थी और स्टैंड के सामने से ही खड़े होकर निकल जाती थी। जिससे वहां जाम लग जाता था तथा इस कारण कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है। सुनसान पड़ा रोडवेज प्रेमी युगलों के लिए लव पॉइंट बना हुआ था। जहां से पुलिस ने छापा मारकर अनेकों बार प्रेमी युगलों को पकड़ा था। यहां पर आयेदिन सवारियां तो नही आती थी लेकिन यह स्टेण्ड अलग अलग क्षेत्रों से लड़का लड़की को दिखाने और उनका रिश्ता कराने के काम मे आ रहा था। कुछ समय पूर्व क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओम कुमार नायक फ़िल्म के हीरो अनिल कपूर की तरह अपने समर्थको के साथ वीरान पड़े रोडवेज बस स्टेण्ड पहुचे थे और उन्होंने फ़िल्मी अंदाज में परिवहन अधिकारियो को फोन कर बस स्टेण्ड की व्यवस्था चाक चोबंद करने के निर्देश दिए थे। जिसको ओम कुमार की चापलूस मीडिया ने न्यूज़ छापकर यह साबित कर दिया था की अब यहा कोई कमी नही रहेगी।जिसके बाद नगरवासियों को भी आस जगी थी कि वर्षो से उनकी रोडवेज बस स्टेण्ड की दशा सुधारने व यहां कर्मचारी नियुक्त करने और बसें रोडवेज के अन्दर होकर जाने की समस्या का समाधान हो जाएगा। विधायक के व्यवस्था सुधार करने के निर्देश को परिवहन विभाग ने नाम मात्र को एक कर्मचारी नियुक्त कर दिया जो सुबह देर से आता और शाम जल्दी चला जाता था। कुछ दिन रोडवेज की बसो ने अंदर जाकर सवारी उतारना और सवारी बैठाने का काम भी अंजाम दिया।लेकिन कुछ समय बाद ही रोडवेज स्टेण्ड पर नियुक्त किया गया कर्मचारी ऐसे गायब हो गया जैसे गधे के सिर से सींग। इसके अलावा रोडवेज बस स्टेण्ड के अन्दर जाने वाली बसें भी फिर अपने पुराने ढर्रे पर आ गई और वह बाहर से ही सवारी उतारकर निकल रही है। परिवहन विभाग के इस रवैय्ये से नगरवासियों में रोष व्याप्त है तथा मो० सादिक. मो० शाहरूख. जुबैर. लवली त्यागी. अथर मन्सूरी, मौ0 नासिर अंसारी, जावेद जाट, मौ0 फैजान, पप्पू सैनी, पवन चन्द्रा, सभासद जोनी जोशी, डा0 प्रताप सिंह, सभासद हेमराज सैनी, असद फारूकी आदि ने रोडवेज बस स्टेण्ड पर कर्मचारी नियुक्त न करने और बसों का संचालन रोडवेज के अन्दर से न होने पर इसकी शिकायत मुख्यमन्त्री से करने और जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इधर कुछ दिन के लिए यहा तैनात रहे स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि विभाग नहटौर रोडवेज बस स्टेण्ड की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयासरत हैं तथा जल्द ही वहां कर्मचारियों की नियुक्ति कर व्यवस्था पटरी पर लाई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन