लुटेरी दुल्हन दो साथियों के साथ गिरफ्तार, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर बनाती थी शिकार

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात।पुलिस ने लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर पैसों की मांग करने वाली महिला को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला गलत पता दर्शा कर लोगों को फंसाती थी।दिनांक 6 जुलाई को थाना कोतवाली देहात में पूजा शर्मा पुत्री स्वर्गीय राजू शर्मा निवासी महावीर कॉलोनी तिलक नगर दिल्ली ने तहरीर देकर बताया था कि उसका निकाह 29 मई 2023 को ग्राम अकबराबाद निवासी एहतेशाम पुत्र मोहम्मद फरीद के साथ हुआ था। तहरीर में पूजा शर्मा ने आरोप लगाया था कि एहतेशाम उसे छोड़कर चला गया है और एहतेशाम के माता-पिता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध तथा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मुकदमे की विवेचना की तब पता चला कि पूजा शर्मा का असली नाम जमीला खातून पुत्री रजब अली है तथा वह नई दिल्ली की रहने वाली नहीं है बल्कि असम प्रदेश के कस्बा नालबरी सीलबोरी थाना डलगांव जिला दारंग की रहने वाली है। पुलिस को जांच के दौरान जमीला खातून के नाम से पैन कार्ड, बैंक खाता तथा निर्वाचन कार्ड भी प्राप्त हुए। जब पुलिस द्वारा इनकी जांच कराई गई तब सभी कागजात प्राथमिक जांच में सत्य पाए गए। जमीला खातून के माता-पिता द्वारा पूजा शर्मा की पहचान अपनी पुत्री जमीला खातून के रूप में की गई। पुलिस द्वारा मुकदमे की विवेचना करने के दौरान यह भी पता चला कि पूजा शर्मा के नाम से उसने एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है। महिला ने देहरादून में थाना पटेल नगर मे एक व्यक्ति के विरुद्ध दुष्कर्म संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा है जबकि इसी नाम से नौशाद कुरेशी निवासी शकुंतला पटेल नगर देहरादून के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भिजवाया गया है ।इस सारे षड्यंत्र में उसके साथ देहरादून निवासी सलमान जो स्थानीय ग्राम अकबराबाद का रहने वाला है। इसके अतिरिक्त अमजद पुत्र लियाकत, जहीर पुत्र हनीफ ,आसिफ पुत्र इस्लामुद्दीन, खालिद पुत्र भूरा सभी निवासी ग्राम अकबराबाद गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन की मांग करते थे। मोहम्मद फरीद से भी उपरोक्त द्वारा धन की मांग की जा रही थी। न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने रविवार को मोहम्मद फरीद द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की तहरीर दी गई ।पुलिस द्वारा पूजा शर्मा उर्फ जमीला खातून,अमजद पुत्र लियाकत, जहीर पुत्र हनीफ, आसिफ पुत्र इस्लामुद्दीन, खालिद उर्फ भूरा निवासी ग्राम अकबराबाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने पूजा शर्मा ,जहीर तथा आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक