
अभिलेख को भी किया आग के हवाले
चित्र परिचय : चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान व जले हुए अभिलेख
नानपारा तहसील/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय बंजरिया एवं उसी परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र बंजरिया सेकंड मे बीती रात ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं चोरी की घटना करने के बाद चोरों ने स्कूल में अलमारी तोड़कर प्रवेश पंजिका सहित अन्य अभिलेखों को भी मेज सहित जलाकर आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी सुबह शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने पर हुई।
प्राथमिक विद्यालय बंजरिया व आंगनवाड़ी केंद्र बंजरिया सेकंड एक ही परिसर में स्थित है।
बीती रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के मुख्य भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा 30 स्वेटर, 2 सिलेंडर, एक भट्टी, पंखा, दो भगोना, दीवार घड़ी, एमडीएम बर्तन, खेलकूद सामान, चटाई व कुर्सी सहित कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। यही नहीं चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर प्रवेश पंजिका सहित महत्त्वपूर्ण अभिलेख व मेज भी जला दिया।घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार द्वारा इसकी तहरीर थाना रूपईडीहा को दे दी गई है।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय परिसर में ही स्थित आंगनवाडी केंद्र बंजरिया सेकंड में भी चोरों ने ताला तोड़कर केंद्र में रखी बाल्टी, भगौना, चटाई, सिलेंडर, चूल्हा सहित काफी सामान उठा ले गए। चोरों ने शौचालय का दरवाजा व रैंप को भी तोड़ डाला। सुबह आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीलम वर्मा ने भी जब केंद्र खोला तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। केंद्र कार्यकत्री नीलम वर्मा द्वारा भी चोरी की तहरीर थाने मे दे दी गई है।