शहजाद अंसारी
बिजनौर। भारत निर्वाचन आयोग] नई दिल्ली ने अर्हता तिथि 01@01@2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण हेतु आयुक्त मुरादाबाद को रोल प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में देवी दास] अपर आयुक्त (प्रशासन)] मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद द्वारा रोल प्रेक्षक की हैसियत से कलैक्ट्रेट सभागार] बिजनौर में जनपद बिजनौर के उप-जिला निर्वाचन अधिकारी] सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी] समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ तृतीय भ्रमण/समीक्षा बैठक की गयी। रोल प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी से पूछा कि क्या दावे और आपत्तियों से संबंधित फार्मों की डाटा इन्ट्री नियमानुसार की गयी है? सभी बी0एल0ओ0 द्वारा शत-प्रतिशत घर-घर सत्यापन कर लिया गया है अथवा नहीं] जिस पर सभी द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर नियुक्त डाटा इन्ट्री ऑपरेटर्स के माध्यम से डाटा इन्ट्री का कार्य कराया गया है।
रोल प्रेक्षक ने सभी को निर्देश दिये कि पूरक सूची-1 का मुद्रण कराकर उसका मिलान करा लिया जाये तथा कोई त्रुटि पायी जाती है तो उससे तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया जाये तथा दिनांक 31@01@2019 को होने वाले अन्तिम प्रकाशन से पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें। इसके पश्चात् रोल प्रेक्षक ने जेण्डर रेशियो/ई0पी0 रेशियो की समीक्षा की तथा सभी को निर्देशित किया कि जिन बूथों पर अत्याधिक फार्म प्राप्त हुये हैं, उन फार्मों का पुनः सत्यापन करा लिया जाये। इस अवसर पर बैठक में अवधेश कुमार मिश्रा-उप जिला निर्वाचन अधिकारी] प्रमोद कुमार-सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी] सभी उप-जिलाधिकारी/सभी तहसीलदार] जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।