आरटीओ आगरा ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मैनपुरी – जनपद में आगरा से पहुंचे संभागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया हालांकि निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी नजर आईं। उन खामियों को बाद में अवगत कराने की बात कही साथ ही जिले में ओवर लोडिंग की समस्या की बात सिरे से नकारा और अनभिज्ञता जताई। कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कार्यालय के कुछ हिस्से में अस्थाई रूप से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का कार्यालय चल रहा है। जिसका आगरा से पहुंचे संभागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह ने औचक निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारी को कार्यालय में खामियां नजर आईं।

जिसको बाद में अवगत कराने की बात कही इसी दौरान उन्होंने बताया की मुख्य समस्या विभाग की बिल्डिंग नहीं है। मीडिया से रूबरू होते हुए जब उनसे जिले में ओवरलोडिंग की बात कही तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मैं प्रशासनिक अधिकारी हूं सचल दल के संबंध में आपको कोई जानकारी नहीं दे सकता हूं। आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है तो आदेशित कर सकता हूं। वहीं जिलाधिकारी द्वारा सहायक संभागीय अधिकारी व खनिज अधिकारी को आदेशित किया गया जनपद में लगातार ट्रकों से ओवरलोडिंग की समस्या मिल रही है। जिस पर लगाम लगाना अनावश्यक है, तत्काल ही ऐसी गाड़ियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें