हंगामा : ज्ञान दूध डेयरी प्लांट में लगी भीषण आग, घटना में नहीं कोई जनहानि

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र में कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी प्लांट में गुरुवार सुबह आग लग गयी। आग की सूचना पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुँची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

फायर स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगवाए गए

मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय सिंह के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे आग की सूचना मिली। इसपर इंदिरानगर, बीकेटी फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गई। लेकिन करीब 40 मीटर ऊची चिमनी में आग लगने से बुझाने में मुश्किल आने लगी। इसपर सभी फायर स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगवाए गए।

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से दमकल कर्मी ऊपर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास हुआ। उन्होंने बताया कि आग चिमनी के ऊपर लगे ड्रायर में लगी थी। यह प्लांट के गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए लगाया गया है। इसे चारो तरफ से टीनशेड से ढका गया है।

आग लगने से टिन दहकने लगा था जिसकी वजह से आग बुझाने में दिक्कत आयी। बड़ी मशक्कत से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में कोई जनहानि नही होने पाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें