प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की आपाधापी के बाद शनिवार सुबह अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर केदारनाथ पहुंचे थे केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में साधना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह गुफा से बाहर आए। उन्होंने केदारनाथ में फिर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ध्यान गुफा से बाहर आकर गुनगुनी धूप का आनंद लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि मैं इलेक्शन कमीशन का आभार मानता हूं कि ये दो दिन मुझे मिले। मेरा सौभाग्य है कि आध्यात्मिक भूमि पर जाने का मुझे मौका मिलता रहा है। कहा- केदारनाथ में जब आपदा आई, मै यहां पहुंचा था। दिल में एक कसक थी कुछ करना चाहिए। गुजरात में रहते हुए अपनी तरह से प्रयत्न करता रहता था। प्रधानमंत्री बनने के बाद सौभाग्य से यहां भी भाजपा की सरकार बनी। केदारनाथ की परिस्थितियां बेदह प्रतिकूल हैं। मास्टर प्लान के आधार पर केदारनाथ में पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
कहा- कल (शनिवार) मैं ध्यान गुफा में चला गया था। वह ऐसी गुफा है, जहां से हर समय बाबा के दर्शन होते रहते हैं। मैंने वहां से भी बाबा के दर्शन किए।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi greets devotees at Kedarnath temple. pic.twitter.com/7ExtXokdw4
— ANI (@ANI) May 19, 2019
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। यहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर, गांधी घाट, तप्तकुंड, बामणी गांव, माणा गांव, साकेत तिराहा और बदरीनाथ मंदिर परिक्रमा स्थल पर पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
PM @narendramodi ends his mediation in a holy cave near #KedarnathShrine pic.twitter.com/CWvmprbPuZ
— DD News (@DDNewslive) May 19, 2019
आइए इस आध्यात्मिक गुफा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताते हैं.
इस गुफा का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है। केदारनाथ विकास धाम की जिम्मेदारी संभालने के बाद पीएम मोदी ने ही इस गुफा को बनाने के निर्देश जारी किए थे. इसका नाम रूद्र गुफा है. गुफा का निर्माण पिछले साल ही किया गया था। यह गुफा 12250 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल श्रद्धालु विधिवत रूप से कर सकते हैं।
3000 रुपये में साधना-
पीएम मोदी ने जिस गुफा में साधना की है यह गुफा कोई प्राकृतिक नहीं है, बल्कि भूमिगत है। ये गुफा गढ़वाल मंडल विकास निगम की टूरिज्म प्रॉपर्टी है। आप चाहें तो सिर्फ 3000 रुपये देकर इस गुफा में एंट्री ले सकते हैं. यह किराया गुफा में तीन दिन रहने के लिए मान्य है.यानी गुफा में रहने का एक दिन का खर्च 990 रुपये होगा।
ध्यान, मेडिटेशन और आध्यात्मिक शांति के लिए बनाई गई इस गुफा में सुविधा की सभी चीजें उपलब्ध हैं। यह गुफा टॉयलेट, बिजली और टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। आप फोन के जरिए किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं। सहायता के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम हमेशा तत्पर रहता है।
इस गुफा में बैठकर आप खाना, नाश्ता, चाय, डिनर बड़ी आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। केदारनाथ के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की साइट पर जाकर गुफा में रहने का बंदोबस्त कर सकते हैं।
कैसे होगी गुफा की बुकिंगः
केदारनाथ की इस पवित्र गुफा को रुद्रा गुफा नाम दिया गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) द्वारा इस गुफा की बुकिंग करायी जा सकती है। बुकिंग कराने वाले व्यक्ति का गुप्तकाशी में मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद केदरानाथ पहुंचने पर भी व्यक्ति का मेडिकल कराया जाता है। इस गुफा के निर्माण पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए का खर्च आया है।