रुद्रपुर : विकास भवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते सीडीओ आशीष भट्टगई

रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन स्थित कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बहुउद्देश्य वित्त एवं विकास निगम, आत्मा परियोजना, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा उद्यान विभाग के एकल कक्ष में संचालित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

सीडीओ ने किया विभागों का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के वरिष्ठ सहायक, अर्थ एवं संख्या विभाग के तीन अपर सांख्यिकीय अधिकारी, एक प्रवर सहायक, एक अनुसेवक दो कम्प्यूटर सहायक व दो पीआरडी स्वयंसेवक अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए उन्होने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपनी संस्तुति सहित इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Back to top button