रुद्रपुर एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी, लग्जरी कार से पकड़ा करोड़ों का गांजा…

फाइल फोटो

भास्कर समाचार सेवा।

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस को चेकिंग के दौरान बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई। रुद्रपुर एसओजी टीम ने एक लग्जरी कार से एक करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त थे। चारों आरोपी ऊधमसिंहनगर जिले के हैं, जिसमें तीन रुद्रपुर और एक शक्तिफार्म का है।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि ओडिशा से यह गांजा लाया जाता था और लंबे समय से ये लोग इस नशे की तस्करी में लिप्त हैं। इनका अपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है। ये आरोपी पूरे कुमाऊं में गांजे की सप्लाई करते थे। इन्होंने लग्जरी एक्सयूवी कार की सीटों के नीचे एक टैंक बना रखा था, जिसमें यह करोड़ों रुपए के गांजे को लाते थे और फिर विभिन्न जगहों पर सप्लाई की जाती थी।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हल्द्वानी, गदरपुर, दिनेशपुर आदि जगहों पर ये लोग गांजे की सप्लाई करते थे। पहले ये भूरारानी के राजेश साहनी उर्फ पेंटर के पास गांजा बेचने के काम में थे। फिर इन्होंने अपना ही खुद नशे का कारोबार कर लिया और इस तरह से यह पूरे कुमाऊं में नशे की तस्करी में लिप्त हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों में दीपक गाईन पुत्र ज्ञानेंद्र गाईन निवासी शिवनगर ऊधमसिंहनगर, तारक गाईन पुत्र अनंत सिंह निवासी अमृतनगर दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर, राकेश कुमार मंडल पुत्र महेंद्र मंडल निवासी रविंद्रनगर, ऊधमसिंहनगर तथा राजेश मंडल पुत्र रंजीत मंडल निवासी बैकुंठपुर शक्तिफार्म सितारगंज हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार नगद इनाम की घोषणा भी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें