भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील टूंडला इकाई की एक आवश्यक बैठक फिरोजाबाद रोड टूंडला स्थित तहसील कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं संस्था के नियम और उद्देश्यों के बारे में बताया गया। साथ ही होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया जहां सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी तहसील इकाई के पदाधिकारी गण सदस्य गणों को संगठन द्वारा जारी परिचय पत्र जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र पोनिया द्वारा वितरित किए और संगठन के सिद्धांतो के बारे में विस्तार से बताया उन्होने आगे कहा कि सभी पदाधिकारीगण निर्भीक होकर मिलजुलकर कार्य करें। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष टूंडला विमल किशोर उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप देवू अजय मिश्रा, कपिलदेव,सचिव विवेक शर्मा कोषाध्यक्ष कैलाश चंद अंजना कुलकर्णी, मीडिया प्रभारी विनोद राठौर राकेश गौतम योगेंद्र चौधरी कुलदीप उपाध्याय, राजकुमार, आदि पदाधिकारी सदस्यगण शामिल रहे।