देहात के खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रतिभाएं निखारने का मौका : राजकुमार चाहर


नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का सांसद ने किया औचक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं
सांसद के अथक प्रयासों से अकोला में बना मिनी स्टेडियम

भास्कर समाचार सेवा आगरा। केंद्र व राज्य सरकार देश भर खिलाडिय़ों की प्रतिभाएं निखारने के लिए उच्च स्तर पर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलों को महत्वपूर्ण स्थान दे रही हैं। सरकार की मंशा शहर से लेकर देहात तक के खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने का हैं। जिसके लिए सरकार शहर से लेकर देहातों तक खेल स्टेडियम बनाने का कार्य बखूबी कर रही हैं। इसी के चलते आगरा लोकसभा फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने अपने संसदीय क्षेत्र के खिलाडिय़ों की प्रतिभाएं निखारने के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हुए अकोला ब्लाक में स्टेडियम बनाने की मांग केंद्र सरकार से की थी। केंद्र सरकार द्वारा उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अनुमति प्रदान की। साथ ही स्टेडियम को भव्य बनाने का अश्वासन भी दिया था। वहीं सांसद के अथक प्रयासों से अकोला ब्लाक में भव्य स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा हैं। इस स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने आलाधिकारियों के साथ बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाडिय़ों की प्रतिभाएं निखारने के लिए स्टेडियम में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे। सांसद चाहर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए उच्च स्तर पर कार्य कर रही हैं। और आगे भी करती रहेगी। निरीक्षण के दौरान यूथ स्पोर्ट के उप निदेशक आदित्य कुमार, फुटवॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, समय की खोज के सह संपादक राघवेंद्र सिंह चौहान, राजू प्रधान, ब्लाक प्रमुख अकोला सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन