उपमुख्यमंत्री का प्रस्तावित निरीक्षण रद्द होने पर सदर विधायक ने किया कार्यक्रम संपन्न

भास्कर समाचार सेवा

उदी इटावा:- बढ़पुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत कामेत मे अटल मनरेगा ग्रामीण स्टेडियम में आज सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रस्तावित दौरा पुन: निरस्त हो जाने के बाद सदर विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया ने कामेत स्टेडियम मे पहुंचकर प्रतीक्षारत प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान श्रीमती भदोरिया ने स्टेडियम में मौजूद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास पात्र लोगों को सांकेतिक चाबी प्रदान की, तो वही आंगनवाड़ी के अन्न प्रासन एंव गोद भराई कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महिलाओं को साड़ियां वितरण की। सभी को क्षेत्र मे कुपोषित बच्चों और महिलाओं को चिन्हित कर पोषण अहार उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की गई। पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कामेत मे इलैक्ट्रिक सूखा एंव गीला कूडा वाहन की दो गाडिय़ां उपलब्ध कराई गई है। जिनका सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सदर विधायक ने बताया कि प्रदेश के सम्मानित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को इटावा कार्यक्रम के दौरान विशेष कार्य लग जाने के कारण उन्होंने अपना प्रोग्राम बीच में छोड़कर जाना पड़ा उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है। और मैं चाहती हूँ कि जो भी देश प्रदेश के बड़े नेता इटावा एक बार पारपट्टी चंबल और यमुना के मध्य स्थित क्षेत्र में भी आए ताकि यहां की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति का अनुभव हो सके उसी का परिणाम था। उपमुख्यमंत्री का ग्राम पंचायत कामेंत में प्रोग्राम लगा था। स्टेडियम कार्यक्रम समापन के बाद श्रीमती भदौरिया ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय में पहुंची और उन्होंने वहां की व्यवस्था और पंचायत सहायक के किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान बढपुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, विकास भदोरिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेबा अशोक चौबे, नीतू नारायण मिश्रा, राम शरण गुप्ता, दिनेश भदौरिया, संजू चौधरी, मुकेश राजपूत, चंदन पोरवाल, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, डीसी मनरेगा शौकत अली, खंड विकास अधिकारी बढ़पुरा सूरज सिंह , सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश कुमार, आदि के अलावा भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें